`UP By-election:बहुजन समाज पार्टी (BSP )ने भी उप चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.... पार्टी ने करहल और सीसामऊ (Karhal and Sisamau) जैसी सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं... वहीं, गाजियाबाद सदर (Ghaziabad Sadar)सीट से परमानंद गर्ग (Parmanand Garg) के नाम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था। पार्टी की ओर से अधिकृत तौर पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.
#upbyelection2024 #mayawati #yogiadityanath #akhileshyadav
~HT.178~PR.338~GR.344~